scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस गैंगरेप केस: परिवार करता रहा विरोध, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

हाथरस गैंगरेप केस: परिवार करता रहा विरोध, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

हाथरस में हुई हैवानियत के मामले में लड़की की मौत के बाद शव को बीती रात पुलिस दिल्ली से हाथरस लेकर पहुंची. तभी पुलिसवालों का अमानवीय चेहरा भी सामने आया है. घरवालों की बिना सहमति और मौजूदगी के खुद पुलिसवालों ने उस लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया. आधी रात को जब पुलिसवाले एंबुलेंस में शव लेकर हाथरस में पीड़ित के गांव पहुंचे तो लोगों ने जमकर विरोध किया. वे लोग लगातार कहते रहे कि रात में अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. घरवाले भी गुहार लगाते रहे कि उनकी बेटी के शव को सुबह तक उनके साथ रहने दिया जाए. उनकी मांग की थी कि मुख्यमंत्री योगी आएं और उनकी सुनवाई हो लेकिन इन सबके बीच पुलिसवालों ने एक ना सुनी. वो लाश को लेकर श्मसान चले गए. खुद पुलिसवालों ने ही चिता सजाई और उसमें आग लगा दी. उस वक्त घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. देखें

The body of the Dalit woman who was gangraped and murdered allegedly by four men in Hathras, Uttar Pradesh, was cremated at 2: 45 am on Wednesday. The victim's family said that the UP Police forcibly performed the last rites despite repeated requests to bring back her body home for the last time.

Advertisement
Advertisement