scorecardresearch
 
Advertisement

UP Police on Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में जांच एजेंसियों के हाथ क्या लगा? देखें रिपोर्ट

UP Police on Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में जांच एजेंसियों के हाथ क्या लगा? देखें रिपोर्ट

कानपुर हिंसा के बाद कई सवाल पैदा हो गए है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये संयोग था या वियोग. कानपुर हिंसा के मामले में आरोपियों की तलाश तेज हो गयी. सीसीटीवी फुटेज से एक एक आरोपी की पहचान की जा रही है. अबतक 3 एफआईआर दर्ज हुई हैं. चालीस से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज हैं जबकि एक हजार से ज्यादा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पत्थर बरसाने वालों को लेकर सरकार बेहद सख्त है. हिंसा के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जा सकता है. कानपुर हिंसा मामले में देखें ये रिपोर्ट.

Many questions have arises after the Kanpur violence. It was a full proof planning or just a coincident, nobody knows. But police has accelerated the search of accused indulged in the violence. Investigative agencies are trying their best to reach the conclusion. Till now 3 FIRs have been filled and many of them are arrested. Watch this ground report on Kanpur violence.

Advertisement
Advertisement