scorecardresearch
 
Advertisement

Prayagraj: निषाद समाज के लोगों से मिली Priyanka, सरकार पर जमकर बरसीं

Prayagraj: निषाद समाज के लोगों से मिली Priyanka, सरकार पर जमकर बरसीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रयागराज पहुंची हैं. यहां पर उन्होंने निषाद समाज के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान पुलिस उत्पीड़न के शिकार लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि सरकार माफिआयों और उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप लोगों के वोट से सरकार आई है, ऐसे आप लोगों का उत्पीड़न करना बिल्कुल सही नहीं है. हम आपके साथ हैं. देखें वीडियो.

Congress General Secretary Priyanka Gandhi is on Prayagraj's visit. Here she met the people of the Nishad community. Priyanka also addressed the victims of police harassment. She said that the UP government is working for mafias and industrialists. Watch video.

Advertisement
Advertisement