scorecardresearch
 
Advertisement

UP Flood: प्रयागराज में बारिश और बाढ़ से बेहिसाब मुसीबत, देखें समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

UP Flood: प्रयागराज में बारिश और बाढ़ से बेहिसाब मुसीबत, देखें समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

भारी बारिश के बाद अब मैदान से पहाड़ तक सैलाब ही सैलाब नजर आ रहा है. बारिश और बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है. यूपी के भी कुछ इलाके बाढ़ के पानी में समाये हुए हैं. प्रयागराज की ये ग्राउंड रिपोर्ट देखिये जहां गंगा और यमुना नदी में उफान है. नदी का उफान निचले इलाके के लोगों पर मुसीबत बनकर टूटा है. देखिये आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट.

Watch this ground report of Prayagraj where the Ganga and Yamuna rivers are in spate. The flood of the river has caused trouble for the people of the low-lying area. Watch the report of Aaj Tak correspondent Samarth Srivastava.

Advertisement
Advertisement