उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए केसों की संख्या 30 हजार को पार कर गई है, जबकि महामारी के चलते 187 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस राजधानी लखनऊ में आए और यहां करीब 6 हजार नए मामले सामने आए. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 187 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि इस दौरान 33,214 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. 187 मरीजों में से 21 मौत लखनऊ, 15 मौत कानपुर और 12 मौत वाराणसी में हुई. प्रदेश में अब तक 10,346 लोगों की मौत हो चुकी है. देखिए वीडियो.
Uttar Pradesh recorded 33,214 new confirmed cases of Covid-19 on Wednesday, its highest single-day spike in fresh cases since the beginning of the pandemic. Lucknow accounted for 5,902 of those cases. As many as 2,25,269 samples were tested for Covid-19 in UP between Tuesday and Wednesday. Watch the video.