scorecardresearch
 
Advertisement

Saharanpur: टॉयलेट में क‍िए गए महिला कबड्डी प्लेयर्स के खाने का इंतजाम, देखें

Saharanpur: टॉयलेट में क‍िए गए महिला कबड्डी प्लेयर्स के खाने का इंतजाम, देखें

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 16 सितम्बर से 18 सितम्बर के बीच महिला कबड्डी की एक Sub Junior प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. और ये एक राज्य स्तर की बड़ी प्रतियोगिता थी, जिसमें महिला कबड्डी की कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया था. लेकिन इस दौरान इन तमाम महिला खिलाड़ियों के लिए जो खाना बनाया गया, उसे स्टेडियम में ही मौजूद एक टॉयलेट में रख दिया गया.

A sub-junior competition of women's kabaddi was organized from 16 September to 18 September in Saharanpur, Uttar Pradesh. During this time the food prepared for all the women players was kept in a toilet of the stadium.

Advertisement
Advertisement