scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi से सटे गाजियाबाद में बस फ्लाईओवर से पलटी, हादसे में तीन घायल

Delhi से सटे गाजियाबाद में बस फ्लाईओवर से पलटी, हादसे में तीन घायल

गाजियाबाद में भाटिया मोड़ फ्लाइओवर से एक बस नीचे गिर गई है. हादसे के वक्त बस लाल कुआं की तरफ से गाजियाबाद आ रही थी तभी अचानक भाटिया मोड़ फ्लाइओवर से नीच गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने जानकारी मिली है. बस किसी प्राइवेट कंपनी की थी. सूचना के बाद मौके पर प्रशासन और पुलिस राहत बचाव कार्य में जुट गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

A bus has fallen down from Bhatia flyover in Ghaziabad. At the time of the accident, the bus was coming from Lal Kuan to Ghaziabad and suddenly the bus fell down from the flyover. Three people have been injured in this accident. The bus has been reported to belong to a private company. After the information, the administration and police have started relief work on the spot. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement