scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh: Lucknow में बंदिशें जारी तो खुलने लगा नोएडा, देखें अनलॉक का प्लान

Uttar Pradesh: Lucknow में बंदिशें जारी तो खुलने लगा नोएडा, देखें अनलॉक का प्लान

कोरोना की दूसरी लहर के बाद उत्तर प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया हफ्ते भर में करीब-करीब पूरे प्रदेश तक पहुंच चुकी है. अब प्रदेश में सिर्फ चार जिले ऐसे हैं, जहां फिलहाल रियायत नहीं मिली है. राजधानी लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर और सहारनपुर में अभी कोरोना कर्फ्यू जारी है. इन चारों जिलों में कोरोना के एक्टिव केस फिलहाल 600 से ज्यादा हैं. देखें वीडियो.

Some respite in worst-hit states amid the second covid wave gets weaker. Uttar Pradesh witnessing a marginal decline. As cases declines, the lockdown has been lifted from all districts except four- Lucknow, Meerut, Saharanpur, Gorakhpur. Total infections tally reaches 16,97,352 in the state. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement