scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh में बड़ी लापरवाही, 20 लोगों को पहली डोज Covishield और दूसरी Covaxin की लगी

Uttar Pradesh में बड़ी लापरवाही, 20 लोगों को पहली डोज Covishield और दूसरी Covaxin की लगी

पूरे देश में जारी टीकाकरण उत्सव के बीच यूपी के सिद्धार्थनगर में भयंकर खिलवाड़ का मामला सामने आया है. देश में अपनी किस्म का ये अनोखा मामला है जहां किसी शख्स को पहले कोविशील्ड लगा दी गई और फिर जब दूसरे डोज की बारी आई तो उसे कोवैक्सीन यानी अलग कंपनी की वैक्सीन लगा दी गई. टीकाकरण केंद्र आशा कार्यकर्ताओं के हवाले थे जिन्होंने वैक्सीन लगाते समय पहली डोज का सर्टिफिकेट तक नहीं देखा और जिन्हें कोविशील्ड लगी थी उन्हें भी कोवैक्सीन लगा दी. वैक्सीन में कॉकटेल डोज का ये मामला सियासी तूल पकड़ सकता है. आज ही यूपी के मुख्यमंत्री सिद्धार्थनगर के भी दौरे पर हैं. कोरोना के इंतजामों का जायजा ले रहे सीएम योगी से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

At least 20 people were administered Covaxin doses more than a month after they received the first dose of the Covishield vaccine in Siddharthnagar district of Uttar Pradesh. The mix-up happened in Barhni block. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement