scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh: 20 लोगों को दे दिया टीके का कॉकटेल, गांव में दहशत का माहौल!

Uttar Pradesh: 20 लोगों को दे दिया टीके का कॉकटेल, गांव में दहशत का माहौल!

पूरे देश में जारी टीकाकरण उत्सव के बीच यूपी के सिद्धार्थनगर में भयंकर खिलवाड़ का मामला सामने आया है. देश में अपनी किस्म का ये अनोखा मामला है जहां किसी शख्स को पहले कोविशील्ड लगा दी गई और फिर जब दूसरे डोज की बारी आई तो उसे कोवैक्सीन यानी अलग कंपनी की वैक्सीन लगा दी गई. टीकाकरण केंद्र आशा कार्यकर्ताओं के हवाले थे जिन्होंने वैक्सीन लगाते समय पहली डोज का सर्टिफिकेट तक नहीं देखा और जिन्हें कोविशील्ड लगी थी उन्हें भी कोवैक्सीन लगा दी. इस लापरवाही के बाद गांववालों में डर का माहौल है.

A grave negligence on part of the health workers during the ongoing Covid-19 vaccination has come to the fore in Uttar Pradesh’s Siddharth Nagar as some people were administered the first dose of Covishield vaccine while the very same were given the second dose of Covaxin. This incident has instilled fear in villagers.

Advertisement
Advertisement