नूपुर शर्मा के बयान पर देश भर में लगातार हिंसा जारी है. बीते शुक्रवार को जुमे की नामज के बाद कई शहरों में हिंसा भड़की और जमकर बवाल पैदा हुआ. यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर कई शहरों में भी हिंसा देखने को मिली. ऐसे में योगी सरकार एक्शन में आ गई है. ऐसे में यूपी के सहारनपुर का वीडियो सामने आया जिसमें पुलिस पत्थरबाजों को डंडे से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालाकिं, पुलिस ने इससे साफ इंकार कर दिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ पुलिस वाले गिरफ्तार किए गए लोगों को बेरहमी से मारते दिख रहे है. देखिए ये वीडियो.
After the violence in UP's Saharanpur, one video of police beating the accused has surfaced on the internet. It can be clearly seen in video that how policemen are beating the accused of stone pelting and doing lathi charge. But Police has refused from such incident. Watch this video.