प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन के नाम पर हिंसा को किसने पंप किया? प्रयागराज में नाबालिगों के हाथों में पत्थर किसने थमाए? इस पूरे बवाल का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ 'पंप' को बताया जा रहा है जिसे गिरफ्तार किया जा चुका है. कथित सोशल एक्टिविस्ट जावेद के मोबाइल फोन से पुलिस को कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. जावेद के मोबाइल फोन में 10 जून भारत बंद से जुड़े कई भड़काऊ पोस्ट मिले हैं. प्रयागराज पुलिस के मुताबिक जावेद पंप की बेटी का भी हिंसा मामले में हाथ है. इस वीडियो में देखें प्रयागराज में दर्ज हुई FIR में किस-किसके नाम हैं.
Who handed over stones to minors in Prayagraj? The mastermind of this whole ruckus Javed Ahmed alias also known as Javed 'Pump' because of his pump business. He has been arrested. Police have found many objectionable things from the mobile phone of alleged social activist Javed. Many provocative posts related to the 10 June Bharat Bandh have been found on Javed's mobile phone. According to the Prayagraj police, Javed Pump's daughter is also involved in the violence. In this video, watch the names in the FIR registered at Prayagraj.