scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़, यूपी एटीएस ने किए ये बड़े खुलासे

उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़, यूपी एटीएस ने किए ये बड़े खुलासे

यूपी के नोएडा में धर्मांतरण कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद लगातार कई खुलासे हो रहे हैं. इस रैकेट के बारे में पुलिस को कई सूत्रों से सूचनाएं मिल रहीं थी. उस सूचनाओं की पुष्टि के बाद ही यूपी एटीएस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. ये एक ऐसा रैकेट था, जो खासकर मूक-बधिर बच्चों और महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराता था. इस मामले में आगे-आगे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरी वीडियो.

The Uttar Pradesh Police's Anti-Terrorism Squad (ATS) has busted a nation-wide religious conversion racket and arrested two people on Monday. UP Police said the racket involved the conversion of deaf children and women to Islam. Police said more than a dozen children of a deaf and dumb school in Noida were also converted. Watch video

Advertisement
Advertisement