अयोध्या में अमन चैन बिगाड़ने की साजिश को नाकाम कर दिया गया. दो मस्जिदों समेत तीन जगहों पर आपत्तिजनक कागज फेंके गए थे. अयोध्या में जहांगीरपुरी हिंसा का बदला लेने की साजिश रची गई थी. 7 गिरफ्तार लोगों पर NSA के तहत कार्रवाई की जा रही है जबकि 4 संदिग्ध अभी भी फरार हैं. एडीजी प्रशांत कुमार ने अयोध्या में शांति भंग की कोशिश के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी करने का दावा किया है और कहा है कि ऐसी कोई कोशिश नजरअंदाज नहीं होगी और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. देखें ये वीडियो.
The conspiracy to disturb peace in Ayodhya has failed. Some objectionable papers were thrown at mosques which may have resulted in riots and the plan was to take revenge for Jahangirpuri's violence. 7 people have been arrested under NSA while 4 suspects are still missing. Watch this video.