आगरा में ताजमहल को अचानक बंद कर दिया गया. दरअसल ताजमहल में बम रखने संबंधी कॉल आने के बाद प्रशासन हरकत में आई और एहतियातन परिसर को खाली कराया गया. आगरा एसपी, प्रोटोकाल ने बताया कि किसी शख्स ने पुलिस को फोन कर ताजमहल में बम रखने की बात कही. इस दौरान कॉल पर वह भर्तियों में गड़बड़ी की बात कर रहा था. साथ ही सेना की भर्ती में सफल न होने की वजह से नाराज होने की भी बात कह रहा था. इस दौरान उसका कॉल लोकेशन फिरोजाबाद में पाया गया है. देखें वीडियो.
Police in Agra went into a tizzy after an unidentified caller said there is a bomb at the Taj Mahal. After this call, the Taj Mahal is abruptly closed. Agra SP, Protocol said that they received a call, saying that there is a bomb in the Taj Mahal. Watch video.