scorecardresearch
 
Advertisement

UP: अवैध कब्जेदारों पर बुलडोजर का कहर, भूमाफिया के गिरेबां पर 'योगी सरकार का पंजा'!

UP: अवैध कब्जेदारों पर बुलडोजर का कहर, भूमाफिया के गिरेबां पर 'योगी सरकार का पंजा'!

फिर निकला बाबा का बुलडोजर, अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन की वजह से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर हैं. तीन शहरों से ऑपरेशन बुलडोजर की तस्वीर आई हैं. मेरठ, गाजियाबाद, और बलिया, गाजियाबद के उस्मानगढ़ी में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर दौड़ा. आरोप है कि उस्मान नाम के भूमिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपने नाम से अवैध बस्ती बसाई थी. आज बस्ती के अवैध मकान को ध्वस्त किया गया. बुलडोजर का परचम दिल्ली में भी फहराने लगा तो योगी का ट्रेडमार्क बुलडोजर मस्तचाल से दिल्ली के नजदीक चला आया. गाजियाबाद की इस बस्ती में लोहे का पंजा लहराया तो एक झटके में अवैध मकानों दुकानों की छत, बल्लियां, दीवारें सब जमीन पर आ गई.

The picture of Operation Bulldozer has come from three cities. Bulldozers ran over illegal encroachments in Meerut, Ghaziabad, and Usmangarhi in Ballia, Ghaziabad. It is alleged that Bhumiya named Usman had occupied the government land and established an illegal settlement in his name. Today the illegal house of Basti was demolished.

Advertisement
Advertisement