CM Yogi Adityanath gets Death Threat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. एक बैग में यह धमकी भरी चिट्ठी मिली, जिसमें सीएम योगी को बम से उड़ाने की बात कही गई. साथ ही एक अन्य व्यक्ति देवेंद्र तिवारी को भी जान से मारने की धमकी दी गई. देवेंद्र के घर से ही यह धमकी भरा खत मिला है. बता दें कि देवेंद्र ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ PIL दाखिल की थी. लखनऊ के आलमबाग थाने में धमकी भरे खत मिलने के मामले में Non cognizable report यानी NCR दर्ज की गई और लखनऊ पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. देखें ये वीडियो.
UP Chief Minister Yogi Adityanath has received death threat. This threatening letter was found in a bag, in which it was written to blow up CM Yogi with a bomb. Watch this video to know full details.