scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh में Corona बेकाबू, लखनऊ में दुकानदारों ने खुद लगाया Curfew! देखें रिपोर्ट

Uttar Pradesh में Corona बेकाबू, लखनऊ में दुकानदारों ने खुद लगाया Curfew! देखें रिपोर्ट

यूपी में कोरोना के संक्रमण तेजी से फैल रहे हैं. नए केस के मामले में यूपी महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है. लखनऊ में तो हालात बेहद ही खराब हो रहे हैं. टेस्टिंग से लेकर बेड तक लोगों को इंतजाम के लाले पड़ रहे हैं. पूरा लखनऊ शहर इस वक्त खौफ और दहशत में है. कोरोना की तेज रफ्तार ने पूरे शहर को जैसे बेदम कर दिया है. रोजाना मामले बढ रहे हैं, अस्पतालों में बिस्तरों का टोटा पड गया है. दवाई और इलाज के अभाव में लोग दर-दर भटक रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

The UP government on Thursday (April 15) announced new strict measures in order to curb the rising COVID-19 cases including the extension of night curfew hours in the worst-affected districts. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement