scorecardresearch
 
Advertisement

UP Farmers: किसान आढ़त‍ियों को बेच रहे फसल, सरकारी क्रय केंद्रों से क्यों मोहभंग?

UP Farmers: किसान आढ़त‍ियों को बेच रहे फसल, सरकारी क्रय केंद्रों से क्यों मोहभंग?

उत्तर प्रदेश में क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इसकी वजह है कि किसान सरकारी तंत्र की लंबी लाइन से बचने के लिए अपने खेतों से ही अच्छे दाम पर गेहूं व्यापारियों को बेच रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गेहूं की मांग बढ़ने पर दाम भी काफी बढ़ गए हैं और ऊपर से सरकार की मुफ्त राशन योजना के चलते भी गेहूं की मांग बढ़ी है. किसान अपना हित देखते हुए ऐसी जगह फसल बेचने जा रहे है जहां उन्हें तुरंत नगद में पैसा मिल जाता है. आजतक रिपोर्टर ने की स्थानीय फसल खरीदने वाले व्यापारी से बातचीत. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement