scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh: लखनऊ में नर्स की 14 मंजिल से ग‍िरकर मौत, पर‍िजनों ने उठाए हादसे पर ये सवाल

Uttar Pradesh: लखनऊ में नर्स की 14 मंजिल से ग‍िरकर मौत, पर‍िजनों ने उठाए हादसे पर ये सवाल

लखनऊ में मेदांता में काम करने वाली नर्स का शव गोमती नगर के भागीरथी अपार्टमेंट के पार्किंग में मिला है. पुलिस के मुताबिक 14 मंजिल से गिर कर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. शव के कपड़े फटे थे. घर वालो ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोल्फ थाना सिटी के अंर्तगत आने वाले भागीरथी अपार्टमेंट में पुलिस को एक 21 साल की युवती का पार्किंग में शव मिलने की सूचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव को पोस्टमार्टम भेज कर आगे की कार्यवाही कर रही है. लखनऊ से आजतक रिपोर्टर आशीष श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट देखिए.

Advertisement
Advertisement