scorecardresearch
 
Advertisement

UP में ऑक्सीजन की कमी न होने का दावा, Priyanka Gandhi ने लखनऊ के अस्पताल को भिजवाया टैंकर

UP में ऑक्सीजन की कमी न होने का दावा, Priyanka Gandhi ने लखनऊ के अस्पताल को भिजवाया टैंकर

कोरोना के आंकड़ें देशभर में लगातार बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की भी स्थिति बेहतर नहीं है. स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दावा कर रहे हैं कि राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए ऑक्सीजन टैंकर भिजवाया. यह टैंकर छत्तीसगढ़ के एक कंपनी से मंगाया गया है. छत्तीसगढ़ में इस समय कांग्रेस की सरकार है. देखें वीडियो.

Corona's figures are surging continuously throughout the country. The situation in Uttar Pradesh remains very worrying. Earlier, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath is claiming that there is no shortage of oxygen in the state. Meanwhile, Congress General Secretary Priyanka Gandhi sent an oxygen tanker to Medanta Hospital in Lucknow. This tanker has been sourced from a company in Chhattisgarh, Where the Congress government in power. Watch video.

Advertisement
Advertisement