यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. सरकार को घरने के लिए विपक्ष ने पूरी तैयारी की है. लखीमपुर, बदायूं रेप कांड पर जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैं. समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक सरकार को घेरने की तैयारी में है. समाजवादी पार्टी विधायक विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे..वहीं ओम प्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के पैदल मार्च को नौटंकी बता रहे हैं. देखें वीडियो.
Monsoon session of UP Vidhan Sabha is starting from today. The Opposition has made full preparations to attack the government. There is a possibility of tremendous uproar over the Lakhimpur, Badaun rape case. Samajwadi Party MLAs will march on foot to the assembly. What Om Prakash Rajbhar said on this? Watch this video.