scorecardresearch
 
Advertisement

UP की आतंकी साजिश से Pakistan और Burhan Wani का कनेक्शन! चौंकाने वाले खुलासे

UP की आतंकी साजिश से Pakistan और Burhan Wani का कनेक्शन! चौंकाने वाले खुलासे

लखनऊ के काकोरी से रविवार को उत्तर प्रदेश एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. दोनों आतंकी 15 अगस्त से पहले प्रदेश में बड़े हमले की योजना बना रहे थे. इनके पास से प्रेशर कुकर बम, अन्य हथियार और दस्तावेज बरामद हुए हैं. दोनों आतंकियों के पाकिस्तान से भी कनेक्शन हैं. इस आतंकी साजिश को रचने के पीछे अलकायदा के अंसार गजवत-उल-हिंद का नाम सामने आया है. इन दोनों आतंकियों को पाकिस्तान से उमर हलमंडी नामक हैंडलर निर्देश दे रहा था. उमर हलमंडी पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर क्षेत्र से आतंकवादी गतिविधियां चलाता है. देखिए ये Video.

In a major development, two Al Qaeda terrorists were arrested by the Utter Pradesh Anti-Terrorist Squad (ATS) from Lucknow on Sunday. A huge amount of explosive material was also recovered from them. A man named Umar Halmandi was giving instructions to these terrorists from the Pakistan/Afghanistan border.

Advertisement
Advertisement