यूपी में बीजेपी की ऐताहिसिक जीत के जश्न के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव का जिक्र छेड़ा. 2022 में यूपी की प्रचंड जीत को 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़ा. योगी आदित्यनाथ ने भी अपने विजयी भाषण के बीच इसी एजेंडे को आगे बढ़ाया. यूपी में सबके साथ और विकास से भविष्य की राजनीति का रास्ता दिखाया. मजबूत चुनावी रणनीति के तहत PM मोदी ने 12 वर्चुअल और 32 फिजिकल रैलियां और रोड शो करके यूपी की कुल 193 सीटों को कवर किया और पश्चिमी UP से लेकर पूर्वांचल तक 134 सीटों पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. खास बात ये रही कि कड़ी टक्कर वाली सीटों पर PM मोदी ने खुद प्रचार की कमान संभाली. देखें वीडियो.
The ruling BJP has written history in Uttar Pradesh. UP CM Yogi Adityanath returned to power for the second time in Uttar Pradesh. In this video, we will tell you how PM Modi played an important role in 134 seats of the state.