scorecardresearch
 
Advertisement

Ayodhya में मंदिर की जमीन खरीदने की डील में करोड़ों का घोटाला? देखें क्या बोले Champat Rai

Ayodhya में मंदिर की जमीन खरीदने की डील में करोड़ों का घोटाला? देखें क्या बोले Champat Rai

अयोध्या के जमीन डील को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा. विपक्षी दलों ने इस मामले को गंभीर बताया है और जांच की मांग की है. आप नेता ने इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी को सौंपने की मांग की है. वहीं चंपत राय ने एक बार फिर सफाई दी है कि तमाम आरोप सिर्फ भ्रमित करने के लिए लगाए जा रहे हैं. देखें राम मंदिर ट्रस्ट ने और क्या दी है सफाई.

The politics intensified over Ayodhya's land deal cases. Opposition parties have described the matter as serious and demanded an inquiry. The AAP leader has demanded to hand over the investigation of this case to CBI and ED. On the other hand, Champat Rai has once again clarified that all the allegations are being made only to confuse. Watch video.

Advertisement
Advertisement