scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh: Remdesivir के लिए महिला ने पकड़े पैर, CMO ने दी जेल भिजवाने की धमकी

Uttar Pradesh: Remdesivir के लिए महिला ने पकड़े पैर, CMO ने दी जेल भिजवाने की धमकी

एक तरफ रेमेडिसविर की कालाबाजारी हो रही है, दूसरी तरफ आम लोग इसके लिए अफसरों के पैर पकड़ रहे हैं. नोएडा में CMO दफ्तर में लोग इस इंजेक्शन के लिए अफसरों के पैर पकड़ रहे हैं. ये हालत तब हैं जब नोएडा के प्रशासन का दावा है कि रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी नहीं है. जिन अफसर के लोग पैर पड़ रहे हैं वो CMO डॉक्टर दीपक ओहरी हैं, जिनके ऊपर आरोप लगा है कि उन्होंने रेमेडिसविर इंजेक्शन के लिए CMO दफ्तर के चक्कर काट रहे मरीजों के तीमारदारों को बार-बार आने पर पुलिस से गिरफ्तार करवाने की धमकी दी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

As the nation grapples with the devastating second wave of COVID-19, a heart-breaking video shows relatives of COVID-19 patient in Noida pleading in front of the chief medical officer for Remdesivir. After the relatives' appeal, CMO threatens them to send them in jail.

Advertisement
Advertisement