इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर की तरफ से सुबह-सुबह लाउड स्पीकर पर अजान से खलल पर जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब देश में बेरोजगारी और मंहगाई पर बात होनी चाहिए तो मंदिर-मस्जिद की आवाजों पर बात हो रही है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने विभिन्न विश्वविद्यालय में बीजेपी अपने लोगों को बड़े पदों पर बैठाया है इसका भी आरोप लगाया. देखें वीडियो.
Earlier Vice-Chancellor of Allahabad University Sangita Srivastava triggered a controversy after she allegedly complained to the district administration in Prayagraj about a disturbance caused by Azaan from a mosque. Reacting to this SP chief Akhilesh Yadav said that when there should be a discussion on unemployment and inflation in the country, people are talking about temple and mosque. Watch video.