scorecardresearch
 
Advertisement

Breaking News: Taj Mahal कराया गया खाली, बाहर निकाले गए टूरिस्ट!

Breaking News: Taj Mahal कराया गया खाली, बाहर निकाले गए टूरिस्ट!

आगरा में ताजमहल को अचानक बंद कर दिया गया है. इंट्री के दोनों गेट को बंद किए जाने की खबर है. साथ ही सीआईएसएफ ने ताजमहल को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है. सैलानियों को बाहर निकालने की वजह से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने अचानक से मॉक ड्रिल का हवाला देकर पर्यटकों को बाहर करना शुरू कर दिया. साथ ही इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं इस बीच गेट पर पर्यटकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हल्की नोंक-झोंक की भी खबरें की सामने आ रहे हैं. देखें रिपोर्ट.

The Taj Mahal in Agra abruptly closed. Both the entry gates have been closed. Also, the CISF completely take over the Taj Mahal premises. It is being told that the security personnel suddenly started taking tourists out by citing mock drill. Also, the security of the area is increased. Watch video.

Advertisement
Advertisement