scorecardresearch
 
Advertisement

Unnao: बेटियों के साथ हुई है गहरी साजिश, पिता ने जताई आशंका

Unnao: बेटियों के साथ हुई है गहरी साजिश, पिता ने जताई आशंका

उन्नाव के असोहा थाना के बबुरहा गांव दो दलित लड़कियों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले पर पीड़ित परिवार ने लड़कियों की हत्या का शक जताया है. पीड़ित परिवार की तरफ से इस मामले को लेकर सीबीआई जांच की भी मांग की गई है. इस दौरान लड़कियों के पिता ने कहा है कि उन्हें पुलिस की तफ्तीश पर पूरा भरोसा है, लेकिन उन्होंने अपनी बेटियों के साथ गहरी साजिश का शिकार होने की भी आशंका जताई है. देखें रिपोर्ट.

Baburaha village of Unnao stirred up after the death of two Dalit girls. Family of the deceased demanded for CBI enquiry on the matter. Apart from that Victim's father said that he has full faith in the investigation of the police, but he fears of deep conspiracy with his daughters. Watch report.

Advertisement
Advertisement