scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi Adityanath: किन खूबियों ने योगी आदित्यनाथ को बनाया कुशल प्रशासक? देखें खास रिपोर्ट

Yogi Adityanath: किन खूबियों ने योगी आदित्यनाथ को बनाया कुशल प्रशासक? देखें खास रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में काफी प्रसिद्ध है. बुलडोज़र वाली कार्यवाही से लेकर गैंगस्टर एनकाउंटर तक, योगी के UP मॉडल की चर्चा पूरे देश में होती है. योगी आदित्यनाथ ने अपने विधायकों के लिए भी स्पष्ट बातें सामने रखी हैं. उन्होंने अपने मंत्रियों को जनता के बीच समय बिताने के निर्देश दिए हैं. हर मंत्री को कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की जिम्मेदारी भी तय कर दी है. नेता और जनता के बीच सीधा संवाद ही नेता को जनप्रिय बनाता है और ये बात योगी आदित्यनाथ अच्छे से समझते है. देखें ये वीडियो.

CM Yogi Adityanath is not only popular in UP but also around the country. From his bulldozer model to action against gangsters, the UP model is discussed widely. What makes him an appealing leader? Find out in this video.

Advertisement
Advertisement