scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh में Vaccine का ड्राई रन आज, Corona टीकाकरण से पहले रिहर्सल

Uttar Pradesh में Vaccine का ड्राई रन आज, Corona टीकाकरण से पहले रिहर्सल

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज से कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ड्राई रन होना है. दो सत्रों में होने वाले ड्राई रन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है. नोएडा-बनारस-लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में होने वाले कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. इस बात का आकलन किया जाएगा कि कोरोना वैक्सीन देने को लेकर तैयारियां कैसी हैं.

Dry run for COVID-19 vaccine administration will be held across Uttar Pradesh today. Dry run for COVID-19 vaccine rollout in all 75 districts of UP will begin at 10 am. It'll help to identify gaps in preparation and take corrective steps so that everything is conducted smoothly when actual vaccination is done. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement