scorecardresearch
 
Advertisement

Maa Annapurna की मूर्ति पुनर्स्थापित, CM Yogi Adityanath ने किया अभिषेक

Maa Annapurna की मूर्ति पुनर्स्थापित, CM Yogi Adityanath ने किया अभिषेक

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी की पहचान से जुड़ी हैं माता अन्नपूर्णा. काशी की पहचान से जुड़ी अन्नपूर्णा माता की 18वीं सदी की एक दुर्लभ मूर्ति की आज प्राण-प्रतिष्ठा हुई. इसे दोबारा स्थापित कर दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ इस मूर्ति की पूजा-अर्चना की और इसे पुनर्स्थापित किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्नपूर्णा माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की. इसके लिए विश्वनाथ मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. गौरतलब है कि करीब सौ साल पहले चोरी होकर माता अन्नपूर्णा की 18वीं सदी की ये दुर्लभ मूर्ति काशी से कनाडा पहुंच गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर कनाडा सरकार ने ये मूर्ति भारत को लौटा दी थी. देखें वीडियो.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Monday installed a rare idol of Maa Annapurna Devi at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi. The idol, which was stolen from Varanasi about 100 years ago, was retrieved from Canada recently. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement