सोमवार को देव दीपावली और गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर हैं. कोरोना काल में पीएम मोदी का यह काशी में पहला दौरा है. इस दौरान पीएम मोदी गंगा किनारे दीप प्रज्वलित करेंगे. पीएम मोदी 7 घंटे के कार्यक्रम के लिए काशी आए हैं. पीएम इस दौरान गंगा नदी में क्रूज की सवारी भी करेंगे.
PM Narendra Modi is on a 7-hour long visit to Varanasi. PM unveiled a slew of development projects. PM Modi inaugurated the Varanasi-Prayagraj Highway project. PM Modi takes a cruise ride in the Ganga river. PM Modi rides around 7 kilometers. Watch the video to know more.