और अब रूख करते हैं वाराणसी के संकट मोटन मंदिर का. जो 6 महीने बाद भक्तों के लिए खुला. कोरोना के कारण मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया था. आज 6 महीने बाद जैसे ही मंदिर के कपाट खुले श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई. मंदिर अब सुबह और शाम खुलेंगे. सुबह 6 बजे से सुबह साढ़े बजे और दोपहर 3 बजे से शाम साढ़े सात बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. लेकिन, कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. देखें वीडियो.
Amid the coronavirus crisis, Sankat Mochan Mandir in Varanasi was opened after 6 months. Due to the Coronavirus, the temple was closed for devotees. Devotees can visit the temple for darshan from 6 am to 6:30 am and from 3 pm to 7:30 pm. However, the Coronavirus protocol has to be strictly followed. Watch the video for more details.