scorecardresearch
 
Advertisement

Hathras: पत्नी की लाश कंधे पर लादे घंटों भटकता रहा पत‍ि, नहीं मिली एंबुलेंस, देखें Video

Hathras: पत्नी की लाश कंधे पर लादे घंटों भटकता रहा पत‍ि, नहीं मिली एंबुलेंस, देखें Video

हाथरस से हिला देने वाली तस्वीरें आई हैं. यहां एक आदमी अपनी पत्नी की लाश कंधे पर लादे घंटों भटकता रहा मगर सरकारी अस्पताल से उसे एंबुलेंस नहीं मिली. एक आदमी के कंधे पर मरी हुई उसकी पत्नी की लाश से ज्यादा ये मरे हुए सिस्टम की लाश है. लाश है स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की, लाश है उस दावे की जो कहता है कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं आकाश में उड़ान भर रही हैं. ये मरी हुई महिला हाथरस में गांव चिंतापुर बदन की रहने वाली थी. देखें ये वीडियो.

Sad Reality of Health Facilities in UP: In Hathras, a man wandered for hours carrying his wife's body on his shoulder, but did not get an ambulance from the government hospital. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement