ज्ञानवापी का मामला अभी अदालत में है और अदालत को ही फैसला भी करना है लेकिन सैकड़ों साल बाद ज्ञानवापी का अनदेखा सच जो सामने आया है. उसकी थ्री लेयर एनालिसिस देखें. आकाश से लेकर धरती तक और धरती से लेकर पाताल तक ज्ञानवापी के तीनों हिस्सों में ऐसी कौन सी चीजें दिखी हैं जिनके हवाले से हिंदू पक्ष वहां पूजा पाठ के अधिकार का दावा कर रहा है. देखें वहां क्या-क्या दिखा.
In the latest videos from the survey of the Gyanvapi mosque complex in Varanasi, carvings resembling Hindu symbol trishul can be seen on the walls of the structure. Watch video to know more.