दिल्ली से सटे गाजियाबाद के रामलीला मैदान में शुक्रवार देर रात झूला टूट गया. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं. इसमें 3 बच्चे शामिल हैं. ये सभी एक ही परिवार के हैं. वहीं गाजियाबाद प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. देखें ये वीडियो.
The swing broke at Ramlila Maidan in Ghaziabad, late on Friday night. The video of this incident has also surfaced. 5 people have been injured in the accident, including 3 children. They all belong to the same family. Meanwhile, Ghaziabad administration has ordered an inquiry into the incident. Watch this video for more.