मकर संक्रांति के मौके पर प्रयागराज सहित कई जगहों में माघ मेले का आयोजन हो रहा है. माघ मेले का ये आयोजन भी कोरोना संक्रमण के विस्फोट के बीच किया गया. पवित्र स्नान के लिए पहुंचे लोगों में कोरोना संक्रमण का जरा सा भी डर नहीं दिखा. श्रद्धालु सिर्फ संक्रांति से जुड़ी आस्था के बारे में सोच रहे हैं, कोरोना के संक्रमण के बारे में नहीं. मेले में उमड़ी इतनी भीड़ के बीच कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दीं. ना सोशल डिस्टेंसिंग, ना मास्क, इससे ये साफ है कि कोविड प्रोटोकॉल का कितना पालन हो रहा है. वैसे बात सिर्फ मेलों की नहीं है, दिल्ली के एम्स जैसे बड़े अस्पतालों के बाहर भी कोरोना नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है. देखें ये वीडियो.
On the occasion of Makar Sankranti, Magh Mela was organized at many places including Prayagraj. Amidst such a crowd gathered at the Magh Mela, the Covid protocol was seen to be flouting. Neither social distancing nor masks were seen among the crowd gathered in the fair. Watch.