Uttar Pradesh Violence: यूपी के शहर-शहर में हिंसा फैलाने वालों पर सख्त एक्शन की तैयारी है. पुलिस तमाम उपद्रवियों को पकड़ रही है. फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की. साथ ही प्रदेश में हिंसा की साजिश के प्लान का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने का निर्देश दिया. जुमे की नमाज के बाद यूपी के तमाम शहरों से हिंसा की जैसी तस्वीरें सामने आई वो हैरान वाली रहीं. प्रशासन को परेशान करने वाली रहीं. देखें वीडियो.
Protests had erupted in the state as demonstrators raised slogans demanding the arrest of suspended BJP spokesperson Nupur Sharma and Delhi unit media in-charge Naveen Jindal for their controversial statements regarding the Prophet and Islam. Watch this video to know more.