scorecardresearch
 
Advertisement

Viral Video: UP में पानी से भरे सड़क पर पलट गया ई रिक्शा, देखें क्या है इस दावे का सच

Viral Video: UP में पानी से भरे सड़क पर पलट गया ई रिक्शा, देखें क्या है इस दावे का सच

बरसात का मौसम और सड़क पर भरा था लबालब पानी. ई रिक्शा पर चार पुलिस वाले इस सड़क पर निकल पड़े. ई रिक्शा पानी में भी दौड़ रहा था, अचानक आया एक गड्ढा और ई रिक्शा पलट गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक ई रिक्शे पर पुलिस वाले सवार हैं और ये पानी के बीच चल रहा है. अचानक ही इस ई रिक्शा का पहिया किसी गड्ढे में फंस जाता है और ई रिक्शा आराम से पानी में करवट ले लेता है. ई रिक्शा पानी में पलटा तो पुलिसकर्मी उसमें से बाहर निकलने की कवायद में जुट गए. देखें इस वीडियो का सच.

It was rainy season and the road was full of water. Four policemen were riding an e-rickshaw when it overturned due to potholes. This video is going viral on social media and it is being told that it is of Uttar Pradesh. When the e-rickshaw overturned in the water, the policemen started to get out of it. Know what is the truth of this video.

Advertisement
Advertisement