scorecardresearch
 
Advertisement

हम प्यार को परवान चढ़ाने के लिए ये कानून लाए हैं: मोहसिन रजा

हम प्यार को परवान चढ़ाने के लिए ये कानून लाए हैं: मोहसिन रजा

लव जिहाद के खिलाफ अब यूपी में सरकार एक्शन में आ गई है. अब ऐसी करतूतों पर जिसमें धर्म छुपाकर और किसी लड़की का जबरन धर्मांतरण कराकर शादी करने की कोशिश की जाती थी, योगी सरकार की नजर है. ऐसी घटनाओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक अध्यादेश लेकर आई है. आजतक के कार्यक्रम में इस अध्यादेश पर चर्चा के दौरान यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि हम प्यार के खिलाफ नहीं हैं लेकिन प्यार में जो धोखा देने का काम हो रहा था उसे रोकने के लिए यह कानून लेकर आए हैं. हम प्यार को परवान चढ़ाने के लिए ये कानून लाए हैं. देखें वीडियो.

The Uttar Pradesh cabinet decided on Tuesday to introduce an ordinance, clearing a law against unlawful religious conversion for the sake of marriage to check 'love jihad'. The ordinance provides for a jail term of 1-5 years with a Rs 15,000 penalty for forceful religious conversion. During a discussion on this ordinance, Mohsin Raza, a minister in the UP government said, we are not against love but we won't spare those who betray in the name of love. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement