हिमाचल से लेकर उत्तराखंड तक बाढ़ से हाहाकार मचा है. दोनों पहाड़ी सूबों के दर्जनों शहर पानी पानी है. देश के कुछ दूसरे इलाकों मे भी बाढ़ ने हालात दुश्वार कर दिए हैं. इटावा में अंडरपास के कई फुट पानी में एक बस डूब गई. कई मुसाफिरों को रेक्स्यू करना पड़ा. राजस्थान से लेकर यूपी और दक्षिण के राज्यों में भी बाढ़ ने लोगों को बेहाल कर दिया है. देखें ये रिपोर्ट.
From Himachal to Uttarakhand, heavy rain and floods have wreaked havoc. Dozens of cities in both the hill states have been affected badly. A bus drowned in underpass in Etawah. Many passengers had to be rescued. From Rajasthan to UP and even in the southern states, floods have made people miserable. Watch this report to know more.