सितंबर की बारिश देश के अलग-अलग इलाकों में मुसीबत बन गई है. यूपी के कई जिलों में बाढ़ का कहर है. यहां ज्यादातर गंगा नदी के किनारे वाले इलाके सैलाब की चपेट में हैं. वाराणसी में गंगा के घाट बाढ़ के साथ आए मलबे में ढके पड़े हैं. बाराबंकी में सरयू नदी खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.
Floods have wreaked havoc in many districts of UP. Here, most of the areas along the banks of the Ganga river are in the grip of floods. The Saryu river is flowing 12 cm above the danger mark in Barabanki. Watch this video for more.