देश के कुछ राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. इस बीच कोरोना के केसेज भी बढ़ने शुरू हो गए हैं. ऐसे में रमजान को लेकर सरकार ने क्या सोचा है इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने नियम बनाया है कि धर्मस्थलों में एक साथ 5 लोग न जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों के धर्मगुरूओं से बात कर, उनसे अपील करेंगे कि मनुष्य रहेगा तो आस्था रहेगी. देखें वीडियो.
Coronavirus cases are surging across the country. There are few days left for Ramadan festival. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath said that we have made a rule that 5 people should not go to religious places together. Also, he said that we will talk to the religious leaders of all religions and appeal to them that if there is a human, there will be faith. Watch the video.