scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid Hearing: ज्ञानवापी पर कोर्ट का फैसला सुरक्षित, अब आगे क्या? देखें वकील ने क्या बताया

Gyanvapi Masjid Hearing: ज्ञानवापी पर कोर्ट का फैसला सुरक्षित, अब आगे क्या? देखें वकील ने क्या बताया

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले पर आज वाराणसी की जिला कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. दोनों तरफ की दलीलें सुनकर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. यह फैसला कल दोपहर 2 बजे आएगा. इसका सीधा मतलब ये निकाला जा सकता है कि जिला अदालत ने अपना आदेश इस आधार पर सुरक्षित रखा है कि इस विवाद की आगे सुनवाई की प्रक्रिया क्या हो. कोर्ट में हिंदू पक्ष की तरफ से सीनियर वकील मदन बहादुर सिंह पेश हुए. उनके साथ एडवोकेट हरि शंकर जैन और विष्णु शंकर जैन थे. वहीं मुस्लिम साइड से एडवोकेट रईस अहमद और सी अभय यादव पेश हुए. देखिए सुनवाई के बाद वकीलों का बयान.

The hearing on the Gyanvapi Masjid dispute case has been completed in the district court of Varanasi today. Hearing the arguments from both the sides, the court has reserved the decision. This decision will come tomorrow at 2 pm. Senior advocate Madan Bahadur Singh appeared on behalf of the Hindu side in the court. He was accompanied by Advocates Hari Shankar Jain and Vishnu Shankar Jain. On the other hand, advocates Rais Ahmed and C Abhay Yadav appeared from the Muslim side. See the statement of lawyers after the hearing.

Advertisement
Advertisement