scorecardresearch
 
Advertisement

ज्ञानवापी केस: कोर्ट का फैसला किसके हक में? देखें क्या बोली वाराणसी की जनता

ज्ञानवापी केस: कोर्ट का फैसला किसके हक में? देखें क्या बोली वाराणसी की जनता

श्रृंगार गौरी मामले में आज वाराणसी जिला कोर्ट बड़ा फैसला सुनाने जा रहा है. जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश दोपहर ढाई बजे फैसला सुनाएंगे कि ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस सुनवाई के लायक है भी या नही. 24 अगस्त तक को इस मामले पर सुनवाई चली और आज फैसले की घड़ी आने वाली है. पांच महिलाओं ने मस्जिद परिसर के श्रृंगार गौरी मंदिर में रोज पूजा का हक मांगा है. समझें कोर्ट आज किसके हक़ में फैसला दे सकता है.

Varanasi District Court is going to deliver a verdict in the Shringar Gauri case today. District Judge will pronounce the verdict at 2.30 pm whether the Gyanvapi-Shringar Gauri case is worth hearing or not. Five women have demanded the right of daily worship in the Shringar Gauri temple.

Advertisement
Advertisement