scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Violence का वह व्हाट्सऐप चैट ग्रुप, ज‍िसपर द‍िए जा रहे थे अपडेट

Kanpur Violence का वह व्हाट्सऐप चैट ग्रुप, ज‍िसपर द‍िए जा रहे थे अपडेट

3 जून को कानपुर में पुलिस पर पत्थरों की बारिश, पेट्रोल बम से पुलिस पर हमले की ये हिमाकत और कानपुर को हिंसा की आंग में झोंकने की साज़िश रचने वालों का कच्चा चिट्ठा पुलिस के हाथ लग गया है. पुलिस को मिल गया है साजिश को वो व्हाट्सएप चैट ग्रुप जिस पर हिंसा से पहले बाजार बंद कराने के मैसेज और तस्वीरें पोस्ट की जा रही थीं. पुलिस ने उस पेट्रोल पंप पर शिकंजा कस दिया है जिसने हिंसा से ठीक पहले बलवाइयों को बोतलों में भर-भर कर पेट्रोल बेचा था. पुलिस ने उन इमारतों की निशाने पर लिया है जहां से 3 जून को उस पर पत्थरों की बरसात हुई थी. अब कानपुर हिंसा की साजिश रचने वालों का पूरा हिसाब-किताब होगा.

The police have found the conspiracy in the WhatsApp chat group on which messages and pictures were being posted to close the market before the Kanpur violence. The police have taken action on the petrol pump that sold petrol in bottles. watch this full report.

Advertisement
Advertisement