काशी विश्वनाथ कोरिडोर का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने बनारस में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसंबोधन में पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं से संकल्प लेने का आग्रह किया. पीएम ने कहा कि ये संकल्प ऐसे होने चाहिए जिसमें सदगुरु के संकल्पों की सिद्धी हो और जिसमें देश के मनोरद भी शामिल हों. ये ऐसे संकल्प हो सकते हैं जिन्हें अगले 2 साल में मिल करके पूरा किया जाए. संकल्प ये भी हो कि हमें हमारी बेटियों को पढ़ाना है और उन्हें Skill Development के लिए भी तैयार करना है. अपने परिवार के साथ, जो लोग समाज में जिम्मेदारी उठा सकते हैं वो 1,2 बेटियों के Skill Development की जिम्मेदारी उठाएं. इसके साथ ही अपने जलस्रोतों को स्वच्छ रखने का भी संकल्प लें. देखें वीडियो.
After inaugurating the Kashi Vishwanath Corridor, PM Modi during his second-day visit in Varanasi addressed a public rally. While addressing the rally PM Modi urged devotees to take some resolutions. Watch this video.