scorecardresearch
 
Advertisement

AAP In Uttar Pradesh: 'यूपी में क्यों खार‍िज हो जाता है AAP का मॉडल?' देखें पार्टी प्रवक्ताओं में बहस

AAP In Uttar Pradesh: 'यूपी में क्यों खार‍िज हो जाता है AAP का मॉडल?' देखें पार्टी प्रवक्ताओं में बहस

5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के ना सिर्फ नतीजे आए हैं बल्कि इन नतीजों के पीछे से एक राजनीतिक संदेश भी सामने आ रहा है जो आम आदमी पार्टी के लिए शुभ संकेत है तो बाकी विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी के लिए एक कड़वी सच्चाई. जिस तरीके से पंजाब में आप की झाड़ू के सामने कांग्रेस समेत तमाम दल साफ हो गए, जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने गोवा में अपना खाता खोल लिया है और जिस तरह से आप की नजर अब हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव पर है, वो ये बताने के लिए काफी है कि अब देशभर में विपक्ष के लिए सावधान होने का वक्त आ गया है. इसी मुद्दे पर बहस के दौरान जब सवाल किया गया कि AAP का मॉडल यूपी में क्यों नहीं स्वीकार हो रहा? इसपर पार्टी प्रवक्ता ने क्या जवाब दिया, जानने के लिए देखिए वीडियो.

With the results of the assembly elections held in five states, a big political message has been surfaced, which is a good sign for the Aam Aadmi Party and bitter truth for the BJP along with the rest of the opposition. During the debate on this issue, the party spokesperson replied on why the AAP model does not work in Uttar Pradesh? Watch.

Advertisement
Advertisement