मेरठ की हस्तिनापुर सीट से जीते हुए विधायक दिनेश खटीक को जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद मिला. लखनऊ में मंत्री के घर और दफ्तर दोनों जगह मंत्री जी का पता नहीं चला. थोड़ी देर बाद वो मेरठ में मिले. मीडिया ने पूछा-मंत्री जी इस्तीफा दे दिया क्या? जवाब में दिनेश खटीक बोले- नहीं, कोई विषय ही नहीं है. तब तक एक दो पन्ने का इस्तीफा वायरल हुआ. इस्तीफा जो ना मुख्यमंत्री के नाम है, ना गवर्नर के नाम. सीधे गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा भेजा. ऐसा इस्तीफा जिसकी पुष्टि बीजेपी भी नहीं कर रही. इतना असमंजस अगर अफसरों और मंत्रियों में होगा तो क्या जनता के काम पूरे हो पाएंगे? देखें ये वीडियो.
Uttar Pradesh Minister of State for Jal Shakti Department Dinesh Khateek is said to be considering resigning from the Yogi government. Watch this video to know more.